'अब ये देखना ही बाकी था', सूरज की रौशनी की वजह से रोकना पड़ गया मैच

'अब ये देखना ही बाकी था', सूरज की रौशनी की वजह से रोकना पड़ गया मैच
क्रिकेट के सालों पुराने इतिहास में कई तरह की विचित्र घटनाएं देखने को मिली हैं लेकिन टी-20 ब्लास्ट के दौरान जो घटना देखने को मिली वो शायद ही आपको दोबारा देखने को मिले। क्रिकेट फैंस ने खराब रौशनी और बारिश की वजह से तो मैच को बाधित होते हुए बहुत बार देखा होगा लेकिन बुधवार को कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड में केंट स्पिटफायर और ग्लूस्टरशायर के बीच टी-20 ब्लास्ट मैच एक अजीबोगरीब वजह के चलते रोकना पड़ गया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi