44 साल के इमरान ताहिर (Imran Tahir) मंगलवार 13 फरवरी को टी20 क्रिकेट के इतिहास में 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए। उन्होंने ये कारनामा खुलना टाइगर्स के खिलाफ बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) 2024 मैच में रंगपुर राइडर्स के लिए खेलते हुए किया। उनसे पहले यह उपलब्धि ड्वेन ब्रावो, राशिद खान और सुनील नरेन हासिल कर चुके हैं।
ताहिर, ने अपने 404वें मैच में 500 विकेट के आंकड़े को छुआ। ताहिर ने खुलना टाइगर्स के खिलाफ 4 ओवर में 26 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किये। उन्होंने एलेक्स हेल्स, अनामुल हक बिजॉय, अफीफ हुसैन श्रुबो, हबीबुल रहमान और अकबर अली को आउट करते हुए अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया। उनके इस शानदार स्पैल की वजह से रंगपुर राइडर्स ने 78 रन से मैच जीत लिया।
Imran Tahir hits a milestone with T20 wickets! The 44-year-old legspinner joins an elite club alongside Dwayne Bravo, Rashid Khan, and Sunil Narine. #ImranTahir #T20Cricket #MilestoneMoment pic.twitter.com/ZFx3IoFFpK
— Vikram Verma (@vikramsnatak) February 13, 2024