28 फरवरी। पाकिस्तान सुपरलीग 2018 का आगाज हो चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स के लिए यह टूर्नामेंट किसी सपने की ही तरह है। एक तरफ जहां कई विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में धमाका कर रहे हैं तो वहीं एक ऐसा बल्लेबाज है जो आश्चर्यजनक रूप से पाकिस्तान सुपर लीग में धमाका करने से हमेशा चुक जा रहा है।
जी हां हम बात कर रह रहे हैं टी- 20 स्पेशलिस्ट ब्रैंडन मैक्कुलम के बारे में मैक्कुलम जहां दुनिया भर के टी- 20 टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से लोहा मनवानेवाले मैक्कुलन पाकिस्तान सुपरलीग में पूरी तरह से फ्लॉप हो गए हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
पीएसएल में मैक्कुलम ने अबतक 10 पारियों में केवल 167 रन ही बना सके हैं। इस दौरान मैक्कुलम का औसत केवल 16.70 का रहा है। हैरानी की बात ये है कि मैक्कुलम अबतक पाकिस्तान सुपर लीग में कोई अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर पाकिस्तान सुपर लीग में 44 रन का रहा है जो उन्होंने कराची किंग्स के खिलाफ बनाए हैं।
Brendon McCullum hit some form last night with a 44 against Karachi Kings. He is yet to score a 50 in PSL. His average in the tournament before yesterday was mere 13.66. #HBLPSL pic.twitter.com/woUC9lEr4Q
— Mazher Arshad (@MazherArshad) February 27, 2018