28 फरवरी। एक समय अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग से भारतीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनानें वाले मोहम्मद कैफ से साल 2002 के नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल के बारे में एक मजेदार खुलासा किया है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर अपने फैन्स से बातचीत करते हुए खुलासा किया है कि लॉर्ड्स में खेले गए ऐतिहासिक फाइनल वाले दिव जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तो इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन उन्हें बस ड्राइवर कहकर स्लेजिंक कर रहे थे।
गौरतलब है कि 13 जुलाई 2002 को लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल मोहम्मद कैफ के लिए काफी यादगार रहा था। मोहम्मद कैफ ने उस यादगार फाइनल में 87 रन की नाबाद पारी खेली थी जिसके कारण ही भारत इंग्लैंड की टीम को फाइनल में 2 विकेट से हराने में सफल रहा था।
आपको याद हो कि भारत की जीत के जश्न में कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपना टी- शर्ट लहराकर इंग्लैंड खिलाड़ियों की जमकर खबर ली थी।
Yes, Nasser Hussain actually called me a Bus driver :) was good to take them for a ride ! https://t.co/wUeeUnowdN
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 27, 2018