हेनरिक क्लासेन ने दिखाई गजब फुर्ती, ऐसे किया प्रभसिमरन सिंह की तूफानी पारी का End, देखें Video
पंजाब किंग्स के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने रविवार (19 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 7 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से 71 रन की तूफानी पारी खेली। विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन की बेहतरीन…
पंजाब किंग्स के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने रविवार (19 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 7 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से 71 रन की तूफानी पारी खेली। विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन की बेहतरीन कैच से उनकी पारी का अंत हुआ।
पारी का 15वां ओवर करने आए विजयकांत वियसकांत की दूसरी गेंद पर प्रभसिमरन रूम बनाकर शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर पैड से लगी, फिर ग्लव्स से लगी। कीपर क्लासेन ने साइड पर आगे की ओर डादइव लगाकर लपका कैच, अंपायर ने तो उंगली उठा दी थी। उन्होंने रिव्यू लिया और लेकिन रिप्ले में साबित हो गया की प्रभसिमरन आउट हैं।
गौरतलब है कि प्रभसिमरन सिंह ने इस सीजन पंजाब के लिए शशांक सिंह के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए। 14 पारियों में उनके बल्ले से 310 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा।
Right wicket at the right time
Prabhsimran's solid knock comes to an end courtesy of a Klaasy catch
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia #TATAIPL | #SRHvPBKS pic.twitter.com/a87LCfvi9g— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2024