कनाडा की मैकगाहे बनेंगी पहली महिला ट्रांसजेंडर क्रिकेटर
2024 में बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए अगले महीने एक रीजनल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसमें कनाडा की डेनियेले मैकगाहे (Danielle McGahey) पहली ट्रांसजेंडर क्रिकेटर बन जाएंगी जब वो इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी। क्वालीफाइंग टूर्नामेंट 4 से 11 सितंबर तक…
2024 में बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए अगले महीने एक रीजनल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसमें कनाडा की डेनियेले मैकगाहे (Danielle McGahey) पहली ट्रांसजेंडर क्रिकेटर बन जाएंगी जब वो इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी। क्वालीफाइंग टूर्नामेंट 4 से 11 सितंबर तक लॉस एंजिल्स में खेला जाएगा।
29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज मैकगेही को पुरुष से महिला ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिए आईसीसी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए कनाडा की महिला टीम में शामिल किया गया है। मैकगेही फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया से कनाडा चली गईं और नवंबर 2020 में एक पुरुष से एक महिला बनने के लिए उनका सामाजिक परिवर्तन शुरू हुआ। उन्होंने मई 2021 में मेडिकल ट्रांजीशन शुरू किया।
मैकगेही ने कहा कि, "मैं बिल्कुल सम्मानित महसूस कर रही हूं। अपनी कम्युनिटी को रिप्रेजेंट करने में सक्षम होना कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कर पाऊँगी। (मेरे टेस्टोस्टेरोन का लेवल) निर्धारित करने के लिए, मैं पिछले दो वर्षों से अधिक समय से हर महीने ब्लड टेस्ट करा रही हूँ। मुझे अपने खिलाड़ी प्रोफाइल में यह भी डालना होगा कि मैंने किसके खिलाफ खेला है और कितने रन बनाए हैं।"