RECORD: चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा धमाकेदार टी-20 शतक,ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
21 फरवरी,(CRICKETNMORE)। रेलवे के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 के ग्रुप सी के मैच में सौराष्ट्र के लिए चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
चेतेश्वर पुजारा ने 61 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से…
21 फरवरी,(CRICKETNMORE)। रेलवे के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 के ग्रुप सी के मैच में सौराष्ट्र के लिए चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
चेतेश्वर पुजारा ने 61 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। पुजारा टी-20 में शतक जड़ने वाले सौराष्ट्र की टीम के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
पुजारा के शतक से इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 46 रन और हारविक देसाई ने 34 रन की पारी खेली।
गौरतलब है कि पुजारा पिछले कई साल से किसी भी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं हैं।
Cheteshwar Pujara becomes the first player to score a Twenty20 century for Saurashtra.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 21, 2019
He remained unbeaten on 100 off 61 balls with 14 fours and a six against Railways today. #MushtaqAliT20 #RLWvSAU