रणजी ट्रॉफी में चोट से जूझते हुए पुजारा ने खेली 91 रन की साहसी पारी, सलेक्टर्स को किया सोचने पर मजबूर
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में सौराष्ट्र की तरफ से बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इसकी एक झलक उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ दिखाई। उन्होंने चोट के बावजूद 91 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और मैच को ड्रा करवाने में अहम…
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में सौराष्ट्र की तरफ से बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इसकी एक झलक उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ दिखाई। उन्होंने चोट के बावजूद 91 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और मैच को ड्रा करवाने में अहम भूमिका निभाई। पुजारा शतक बनाने में नौ रन से चूक गए, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 62वां शतक होता। शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ नजरअंदाज किया गया।