इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम को दी ये खास सलाह
भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 28 रन से हार का सामना करना पड़ रहा था। इस वजह से टीम की काफी आलोचना की जा रही है। अब इस हार पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी प्रतिकिया जाहिर की है।…
भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 28 रन से हार का सामना करना पड़ रहा था। इस वजह से टीम की काफी आलोचना की जा रही है। अब इस हार पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी प्रतिकिया जाहिर की है। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वनडे वर्ल्ड कप 2023 की रणनीति अपनाने का सुझाव दिया है।
कार्तिक ने कहा कि, "मुझे लगता है कि कई बार टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज होने का दबाव होता है, हां, गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे होते हैं, कभी-कभी पता नहीं होता कि कौन से शॉट लेने हैं। मैं इसे पूरी तरह से समझता हूं लेकिन अगर भारतीय टीम अलग-अलग समय पर उन बड़े पलों को पार करना चाहती है और यही वह जगह है जहां मैंने सोचा था कि वर्ल्ड कप विशेष था।"
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम को तगड़े झटके लगे है। रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जडेजा और केएल राहुल के बाहर होने के बाद भारतीय टीम में सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है।