पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए BCCI के नए 'टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम' की तारीफ करते हुए कही ये बड़ी बात
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बीसीसीआई की 'टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम' की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट प्रारूप में भारत को रिप्रेजेंट करने वालों के लिए प्रोत्साहन बताया।
पुजारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तारीफ करते हुए कहा कि, "अभी-अभी परिवार के साथ ताजगी भरी यात्रा से वापस…
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बीसीसीआई की 'टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम' की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट प्रारूप में भारत को रिप्रेजेंट करने वालों के लिए प्रोत्साहन बताया।
पुजारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तारीफ करते हुए कहा कि, "अभी-अभी परिवार के साथ ताजगी भरी यात्रा से वापस आया हूं और जय शाह और बीसीसीआई की ऐसी शानदार पहल को देखना और भी ताजगी भरा है।"
Just got back from a refreshing trip with the family, and it is even more refreshing to see such a great initiative by @JayShah and @BCCI! It will surely reward and encourage those performing for the country in the purest format of the game! https://t.co/glWSb4ICS1
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) March 12, 2024
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद बीसीसीआई सचिव ने इंसेंटिव स्कीम का ऐलान किया था। आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को कुछ शर्ते भी पूरी करनी होगी। जो भी खिलाड़ी सीजन में 75 प्रतिशत यानी 7 या उससे ज्यादा मैच खेलेगा और प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होगा उसे 45 लाख प्रति मैच इंसेंटिव मिलेगा वहीं नॉन प्लेइंग 11 इंसेटिंव 22.5 लाख प्रति मैच होगा। इसके अलावा जो खिलाड़ी 50 प्रतिशत मैच खेलेंगे यानी पांच या छह मैच उन्हें प्लेइंग 11 इंसेंटिव 30 लाख प्रति मैच मिलेगा, वहीं नॉन प्लेइंग इलेवन 11 इंसेटिंव 15 लाख प्रति मैच होगा। ये भी जान लीजिए कि 50 प्रतिशत से कम मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को कोई भी इंसेंटिव नहीं मिलेगा।