WATCH: क्रिस गेल ने मैच से पहले भांगड़ा कर जीता दिल,देखें वीडियो
9 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। यूनिवर्सल बॉस यानी क्रिस गेल हर साल अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से इंडियन प्रीमियर लीग में फैंस को मनोरंजन करते हैं। मैदान के अंदर हो या बाहर गेल अपने अंदाज से माहौल को खुशनुमा बना देते हैं।
सोमवार को जब सनराइजर्स हैदारबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए…
9 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। यूनिवर्सल बॉस यानी क्रिस गेल हर साल अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से इंडियन प्रीमियर लीग में फैंस को मनोरंजन करते हैं। मैदान के अंदर हो या बाहर गेल अपने अंदाज से माहौल को खुशनुमा बना देते हैं।
सोमवार को जब सनराइजर्स हैदारबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मोहाली के पीसीए स्टेडियम पहुंची। वहां एक म्यूजिक ग्रुप ने ढोल बजाकर उनका स्वागत किया। जब गेल बस से नीचे उतरे तो ढोल की आवाज सुनकर रूका नहीं गया और वो भांगड़ा करने की कोशिश करने लगे।
गेल ने इस सीजन के पहले तीन मैचों में 79,20 और 40 रन की पारी खेली थी। लेकिन पिछले दो मैचों में वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
Chris Gayle = ♥#SaddaPunjab #SaddaSquad #KXIPvSRH @henrygayle pic.twitter.com/O8poo3AQzB
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) April 8, 2019