क्रिस जॉर्डन-आदिल रशीद के पास इतिहास रचने का मौका, इंग्लैंड का कोई गेंदबाज नहीं बना पाया ये रिकॉर्ड
इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (30 अगस्त) को पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 10.30 बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन औस स्पिनर आदिल रशीद के पास टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने का मौका होगा।…
इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (30 अगस्त) को पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 10.30 बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन औस स्पिनर आदिल रशीद के पास टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने का मौका होगा। आजतक इंग्लैंड का कोई गेंदबाज इस फॉर्मेट में 100 विकेट के आंकड़े तक नहीं पहुंचा है। जॉर्डन ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनके खाते में 87 मैच की 86 पारियों में 96 विकेट दर्ज हैं। वहीं रशीद के ने 95 मैच की पारियों में 95 विकेट लिए हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चार टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी। जिसके अन्य मुकाबले 1, 3 और 5 सितंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीम के बीच चार वनडे मैच की सीरीज होगी।