भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को झटका, इस स्टार खिलाड़ी का प्लेइंग XI से बाहर होना तय
भारत के खिलाफ गुरुवार (10 नवंबर) को एडिलेड ओवल में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड को झटका लगा है। टूर्नामेंट में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज मार्क वुड का इस मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है। बता दें कि वुड मांसपेशियों…
भारत के खिलाफ गुरुवार (10 नवंबर) को एडिलेड ओवल में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड को झटका लगा है। टूर्नामेंट में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज मार्क वुड का इस मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है। बता दें कि वुड मांसपेशियों की जकड़न की समस्या से झूझ रहे हैं।
वुड ने एडिलेड ओवल में हुए दो प्रैक्टिस में ना के बराबर गेंदबाजी की, जिससे उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। वुड ने सुपर 12 राउंड में खेले गए 4 मैच में 9 विकेट चटकाए थे।
वुड अगर बाहर होते हैं तो उनकी जगह क्रिस जॉर्डन को इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। जॉर्डन ने इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेला है। वह टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार खेले थे।