T20 World Cup 2022: दर्द से परेशान दिखे विराट कोहली, हर्षल की गेंद पर लगी चोट

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले इंग्लैंड के खिलाफ भारत के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल से पहले चोटिल हो गए। पूर्व भारतीय कप्तान को अभ्यास सत्र के दौरान हर्षल पटेल की गेंद पर चोट लगी। उसी समय वह दर्द से परेशान दिखें। स्टार बल्लेबाज को चोट लगने के बाद घुटनों के बल नीचे बैठ गए और बाद में नेट सेशन छोड़ने से पहले बल्लेबाजी की।
हर्षल उन्हें देखने गए, लेकिन कोहली ठीक नजर आए। हालांकि, कोहली ने कुछ समय बाद अपना प्रैक्टिस फिर से शुरू की।
वहीं, मंगलवार को भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी एक नेट सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि कुछ देर बाहर रहने के बाद उन्होंने दोबारा बल्लेबाजी प्रैक्टिस की थी।