Cricket Flashback, ICC WORLD T20, 2009: पहले टी20 विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय करने वाली पाकिस्तानी टीम ने 2009 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। यूनुस खान की कप्तानी में लॉर्ड्स के मैदान पर श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने यह ख़िताब जीता।
टी20 वर्ल्ड कप 2009 इंग्लैंड में आयोजित किया गया था और इसमें कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया था। लीग फेज के बाद सुपर 8 के मुकाबले खेले गए और अंत में चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची - पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्री लंका और वेस्ट इंडीज।
नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज ग्राउंड में खेले गए पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रनों से हरा दिया। दूसरे सेमीफाइनल में जो ओवल ग्राउंड पर खेला गया श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 57 रनों से करारी शिकस्त दी।
लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाए थे। 139 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।शाहिद अफरीदी ने गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान को टी20 विश्व कप जीता दिया।