साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा मंगलवार (4 अक्टूबर) को भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी प्लॉप रहे। बावुमा ने आठ गेंदों का सामना किया और सिर्फ 3 रन बनाकर तेज गेंदबाज उमेश यादव का शिकार बने। इसके साथ ही उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इससे पहले दो टी-20 मैच में बावुमा अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और क्रमश: 0,0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे। बावुमा एक टी-20 सीरीज (कम से कम तीन पारी) में सबसे कम रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। इस सीरीज में उन्होंने कुल मिलाकर 3 रन बनाए।
इस मामले में उन्होंने सरफराज अहमद, एरॉन फिंच औऱ सिकंदर रजा को पीछे छोड़ा। इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने देश की कप्तान करते हुए टी-20 सीरीज में 4-4 रन बनाए थे।
Least runs by Captain in a T20I Series
— (@Shebas_10dulkar) October 4, 2022
3 - Temba Bavuma*
4 - Sarfraz Ahmed
4 - Aaron Finch
4 - Sikandar Raza
[Min 3 Inngs batted]#INDvsSA