IND vs SA: टेम्बा बावुमा ने बनाया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे दुनिया का कोई कप्तान नहीं तोड़ना चाहेगा
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा मंगलवार (4 अक्टूबर) को भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी प्लॉप रहे। बावुमा ने आठ गेंदों का सामना किया और सिर्फ 3 रन बनाकर तेज गेंदबाज उमेश यादव का शिकार बने। इसके साथ ही उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर…
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा मंगलवार (4 अक्टूबर) को भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी प्लॉप रहे। बावुमा ने आठ गेंदों का सामना किया और सिर्फ 3 रन बनाकर तेज गेंदबाज उमेश यादव का शिकार बने। इसके साथ ही उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इससे पहले दो टी-20 मैच में बावुमा अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और क्रमश: 0,0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे। बावुमा एक टी-20 सीरीज (कम से कम तीन पारी) में सबसे कम रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। इस सीरीज में उन्होंने कुल मिलाकर 3 रन बनाए।
इस मामले में उन्होंने सरफराज अहमद, एरॉन फिंच औऱ सिकंदर रजा को पीछे छोड़ा। इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने देश की कप्तान करते हुए टी-20 सीरीज में 4-4 रन बनाए थे।
Least runs by Captain in a T20I Series
3 - Temba Bavuma*
4 - Sarfraz Ahmed
4 - Aaron Finch
4 - Sikandar Raza
[Min 3 Inngs batted]#INDvsSA— (@Shebas_10dulkar) October 4, 2022