CWC19: इस कारण अंबाती रायडु को नहीं मिली वर्ल्ड कप की टीम में जगह ?
15 अप्रैल। वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। अंबाती रायडु को मौका नहीं मिला है।
चयनकर्ता ने कहा कि विजय शंकर को अंबाती रायडु की जगह टीम में शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं ने कहा कि हमने रायडु के बारे में काफी कुछ सोचा…
15 अप्रैल। वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। अंबाती रायडु को मौका नहीं मिला है।
चयनकर्ता ने कहा कि विजय शंकर को अंबाती रायडु की जगह टीम में शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं ने कहा कि हमने रायडु के बारे में काफी कुछ सोचा लेकिन विजय शंकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
अंबाती रायडु सिर्फ बल्लेबाजी के तौर पर ही अपना योगदान दे सकते थे। ऐसे में हमने काफी सोच विचार किया और ऑलराउंड फैक्टर को ध्यान में रखकर विजय शंकर को मौका दिया।
टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा।