Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान के लिए डबल झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर हुए 2 बड़े खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले से पहले पाकिस्तान को झटका लगा है। ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान घुटने की चोट के कारण इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। फखर जमान के अगले…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले से पहले पाकिस्तान को झटका लगा है। ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान घुटने की चोट के कारण इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। फखर जमान के अगले हफ्ते तक ठीक होने की उम्मीद है। फखर जमान नीदरलैंड के खिलाफ हुए पहले मैच के बाद से टीम से बाहर हैं, उनकी जगह इमामक उल हक के साथ अब्दुल्ला शफीक के साथ पाकिस्तान की पारी की शुरूआत कर रहे हैं।
वहीं बुखार से झूझ रहे सलमान आगा की तबीतय में थोड़ा सुधार आया है, लेकिन वह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसके अलावा बाकी 13 खिलाड़ी इस मुकाबले के लिए फिट है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
बता दें कि पाकिस्तान ने अब तक खेले गए तीन में से दो में जीत हासिल की है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में पाकिस्तान को चिर-प्रतिद्वंदी भारत के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी।