मिचेल स्टार्क के पास वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का मौका, लसिथ मलिंगा-वसीम अकरम को छोड़ सकते हैं पीछे
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पास सोमवार (15 अक्टूबर) को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। स्टार्क अगर इस मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट…
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पास सोमवार (15 अक्टूबर) को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। स्टार्क अगर इस मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।
वर्ल्ड कप में स्टार्क के नाम 20 पारियों में 52 विकेट दर्ज हैं। वह मौजूदा समय में इकलौते गेंदबाज हैं, जिनके नाम इस फॉर्मेट में 50 या उससे ज्यादा विकेट दर्ज हैं। स्टार्क के पास इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा (56 विकेट) औऱ वसीम अकरम (55 विकेट) को पीछे छोड़ने का मौका।
बता दें मौजूदा वर्ल्ड कप में स्टार्क का प्रदर्शन ठीकठाक रहा है, पहले दो मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया अब तक इस वर्ल्ड कप में अपना खाता नहीं खोल पाई है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को पहले मैच में भारत और दूसरे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।