World Cup 2023: डेविड मलान को आउट करते हुए मोहम्मद नबी ने हासिल किया बड़ी उपलब्धि
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मैच में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने डेविड मलान (Dawid Malan) को आउट किया। ये विकेट लेते ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। वो अब राशिद खान के बाद अफगानिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में 250 विकेट लेने…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मैच में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने डेविड मलान (Dawid Malan) को आउट किया। ये विकेट लेते ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। वो अब राशिद खान के बाद अफगानिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में 250 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। इंग्लैंड के खिलाफ नबी का ये 150वां वनडे मैच है।
पारी का 13वां ओवर करने आये मोहम्मद नबी ने चौथी गेंद आउटसाइड ऑफस्टंप पर उछली हुई डाली। मलान ने इस पर ड्राइव खेलने की कोशिश की और शार्ट एक्स्ट्रा कवर पर खड़े इब्राहिम जादरान ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया। मलान ने 32(39) रन की पारी खेली। नबी ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर (252 पारी) 250 विकेट पूरे कर लिए है।