World Cup 2023: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से चखाया हार का स्वाद
वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने गुरबाज़-इकराम अलीखिल के अर्धशतकों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को 69 रन से हराते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।
…
वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने गुरबाज़-इकराम अलीखिल के अर्धशतकों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को 69 रन से हराते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।
अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 49.5 ओवरों में 284 के स्कोर पर सिमट गयी। अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 80(57) और इकराम अलीखिल ने 58(66) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। मार्क वुड ने 2 विकेट लिए। एक-एक विकेट लियाम लिविंगस्टोन, जो रुट और रीस टोप्ले के खाते में गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 40.3 ओवरों में 215 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 66(61) रन हैरी ब्रूक के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। डेविड मलान ने 39 गेंद में 4 चौके की मदद से 32 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिए।