CSK की 7 हार के बाद धोनी का गुस्सा फूटा, कहा- जब ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों तो..
एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार (25 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की नौ मैच में यह सातवीं बार है औऱ…
एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार (25 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की नौ मैच में यह सातवीं बार है औऱ टीम की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है।
हार के बाद धोनी ने कहा कि हम मिडल ओवर्स में रन नहीं बना पा रहे हैं और हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है और साथ ही टीम में बदलाव का कारण अधिकतर खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन ना करना बताया।
धोनी ने कहा, “ हम लगातार विकेट गंवाते रहे, लेकिन पहली पारी में पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी इसलिए 155 का स्कोर काफ़ी कम था। हम दूसरी पारी में पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी और हमारे स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी भी लेकिन हमनें 15-20 रन कम बनाए। उन्होंने (ब्रेविस) बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की, हम मिडिल ओवर्स में हम अधिक रन नहीं बना पा रहे हैं वो एक ऐसी चीज में जिसमें हमें सुधार करने की ज़रूरत है। इस तरह के टूर्नामेंट में जब बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में अगर ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों तो बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ता है। मैं नहीं कह रहा कि हमेशा 180-200 रन बने, लेकिन आपको परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हुए स्कोर बनाना चाहिए।”