8 फरवरी। दूसरे टी-20 में एक दिलचस्प घटना घट गई है। छठे ओवर के दौरान क्रुणाल पांड्या की गेंद पर बल्लेबाज डार्ली मिशेल एल्बीडब्लू आउट हुए। स्कोरकार्ड
लेकिन उनके आउट होने वाले फैसले को लेकर विवाद खड़ा हो गया। हुआ ये कि डार्ली मिशेल ने एल्बीडब्लू के लिए डीआरएस के फैसला लिया। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका कहना था कि गेंद उनके बल्ले से लगकर पैड पर लगी है।
ऐसे में अंपायर ने टीवी अंपायर की तरफ फैसला भेजा लेकिन टीवी अंपायर से भी गलती हो गई और डार्ली मिशेल को आखिर में आउट दिया।
आपको बात दें कि टीवी रिप्ले में पता चल रहा था कि गेंद बैट पर लगकर पैड पर लगी है लेकिन इसके बाद भी टीवी अंपायर ने डार्ली मिशेल को आउट करार दे दिया।
जैसे ही फील्ड अंपायर ने टीवी अंपायर के फैसला सुनाया वैसे ही केन विलियमसन हैरान रह गए और बल्लेबाज को पवेलियन जाने से रोक दिया।
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा, अंपायर और केन विलियमसम के बीच काफी देर तक बात हुई और आखिर में केन विलियमसन ने खेल भावना के मद्देनजर आपने साथी बल्लेबाज डार्ली मिशेल को वापस पवेलियन जाने के लिए कह दिया। डार्ली मिशेल केवल 1 रन बनाकर आउट हुए।