दसुन शनादा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रचा इतिहास, 2 छक्के जड़कर श्रीलंका के लिए बनाया ये महारिकॉर्ड
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने शुक्रवार (10 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
शनाका ने 16 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन की पारी…
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने शुक्रवार (10 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
शनाका ने 16 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके इस फॉर्मेट में अब 52 छक्के हो गए हैं।
इस मामले में शनाका ने थिसारा परेरा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनलम 53 छक्के जड़े थे।
बता दें कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच रविवार (11 सितंबर) को इस मैदान पर ही फाइनल मैच खेला जाएगा।