दसुन शनाका नेपाल के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले श्रीलंका के पहले क्रिकेटर बनेंगे
श्रीलंका के ऑलराउंडर दसुन शनाका बुधवार (12 जून) को नेपाल के खिलाफ फ्लोरिडा में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। शनाका के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह 100वां मैच होगा और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह श्रीलंका के पहले क्रिकेटर…
श्रीलंका के ऑलराउंडर दसुन शनाका बुधवार (12 जून) को नेपाल के खिलाफ फ्लोरिडा में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। शनाका के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह 100वां मैच होगा और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह श्रीलंका के पहले क्रिकेटर बनेंगे।
2015 में डेब्यू करने वाले शनाका ने 99 मैच में 1456 रन बनाए हैं और गेंदबादी में 32 विकेट भी चटकाए हैं।
मौजूदा वर्ल्ड कप में शनाका का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। पहले दो मैच में बल्लेबाजी में वह सिर्फ 12 रन बना पाए हैं और गेंदबाजी में 1 विकेट चटकाया है।
गौरतलब है कि श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप में अपना खाता नहीं खोल पाई है। पहले दो मैच में उसे साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के हाथों हार मिली है। सुपर 8 की रेस में बने रहने के लिए श्रीलंका को यह मुकाबला जीतना होगा।