ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शुक्रवार (21 जून) को बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 35 गेंदों में नाबाद 53 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े।
वॉर्नर टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मैच के बाद उनके 39 पारी में 40 छक्के हो गए हैं, वहीं रोहित ने अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में 40 पारी में 39 छक्के जड़े हैं। 31 पारियों में 63 छक्के के साथ क्रिस पहले नंबर पर हैं।
Most Sixes in T20 World Cup (Inngs)
— CricBeat (@Cric_beat) June 21, 2024
63 - Chris Gayle (31)
40 - David Warner (39)*
39 - Rohit Sharma (40)
36 - Jos Buttler (31)
33 - Yuvraj Singh (28)
31 - Shane Watson (22)
30 - AB de Villiers (29)
इसके अलावा वॉर्नर टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों में चौते नंबर पर पहुंच गए हैं। उनका टी-20 वर्ल्ड कप में यह आठवां पचास प्लस स्कोर हैं और उन्होंने महेला जयवर्धने (8) को पछाड़ा। विराट कोहली (14), रोहित शर्मा (10) और क्रिस गेल (8) ही फिलहाल उनसे आगे हैं।
Most 50+ Scores in T20 World Cup
— CricBeat (@Cric_beat) June 21, 2024
14 - Virat Kohli
10 - Rohit Sharma
9 - Chris Gayle
8 - David Warner*
7 - Mahela Jayawardene
6 - Tilakaratne Dilshan
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में डकवर्थ लुईस के अनुसार बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाग बांग्लादेश 8 विकेट गवाकर 140 रन ही बना सकी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर तक 2 विकेट गवाकर 100 रन बनाए, इसके बाद बारिश के खलल के कारण मुकाबला पूरा नहीं हो सका।