डेविड वॉर्नर महान एलन बॉर्डर का महारिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर,भारत के खिलाफ बनाने होंगे 82 रन
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के पास भारत के खिलाफ शुक्रवार (22 सितंबर) को मोहाली में होने वाले पहले वनडे में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वॉर्नर पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर को पछाड़ सकते हैं। इसके लिए वॉर्नर को 82 रनों की दरकार है।
वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली गई 355 मैचों की 443 पारियों में 17617 रन बनाए हैं। वहीं बॉर्डर ने 429 मैच की 517 पारियों में 17698 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग पहले और स्टीव वॉ दूसरे नंबर पर हैं।
हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में वॉर्नर के लिए ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टॉप स्कोरर रहे थे। वॉर्नर ने 5 मैच में 41.20 की औसत से 206 रन बनाए।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi