रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। अश्विन ने पिछले 18 महीने से कोई वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी के लिए अश्विन ने तमिलनाडु एक सेकंड डिवीजन में सिरकत की और उसमें गेंदबाजी औऱ बल्लेबाजी दोनों की।
अश्विन ने 10 ओवर गेंदबाजी की और 30 रन देकर 1 विकेट लिया। जिसमें उन्होंने 34 डॉट गेंद डाली और सिर्फ एक चौका दिया। इसके अलावा अश्विन नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए औऱ 17 गेंदों में 12 रन बनाए।
अश्विन ने अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे।
अश्विन एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद अश्विन और वॉशिंगटन भारतीय टीम के वर्ल्ड कप प्लान में आए हैं। अक्षर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है, हालांकि उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।