ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने गुरुवार (6 जून) को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर दो खास रिकॉर्ड बना दिया। वॉर्नर ने 51 गेंदों में 6 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली।
इस पारी के साथ ही वॉर्नर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनका इस फॉर्मेट में यह 111वां पचास प्लस स्कोर है। इस लिस्ट में वॉर्नर ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा, जिनके नाम टी-20 में 110 पचास प्लस स्कोर दर्ज हैं।
इसके अलावा वॉर्नर टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वॉर्नर के अब 104 पारियों में 3155 रन हो गए हैं। इससे पहले यह कीर्तिमान एरॉन फिंच के नाम था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 पारियों में 3120 रन बनाए थे।
Most 50+ scores in T20 Cricket history:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 6, 2024
David Warner - 111*
Chris Gayle - 110
Virat Kohli - 105 pic.twitter.com/U5APG7EBo9
बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का शुरूआत धीमी और खराब रही थी। जिसके बाद उन्होंने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की।