युगांडा क्रिकेट टीम ने गुरुवार (6 जून) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में पपुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से हरा दिया। युगांडा की टी-20 वर्ल्ड कप में यह पहली जीत है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पपुआ न्यू गिनी की टीम 19.1 ओवर में 77 रन पर ऑलआउट हो गई। हीरी हीरी ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए औऱ टीम के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
युगांडा के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 43 साल के स्पिनर फ्रैंक एनसुबुगा ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा अलपेश रामजानी, जुमा मियागी औऱ कॉसमास क्येवुत ने भी 2-2 विकेट औऱ कप्तान ब्रायन मसाबा ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की शुरूआत खराब रही और 26 रन के कुल स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद रियाजत अली शाह ने 33 रन बनाकर पारी को संभाला और टीम को जीत की दहलीज तक लेकर गए और युगांडा ने 1.4 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। रियाजत को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पपुआ न्यू गिनी के लिए एली नाओ, नॉर्मन वनुआ ने 2-2 विकेट, कप्तान असद वाला और चैड सोपर ने 1-1 विकेट हासिल किया।