युगांडा के स्पिन गेंदबाज फ्रैंक एनसुबुगा ने गुरुवार (6 जून) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। वर्ल्ड कप डेब्यू पर 43 साल के एनसुबुगा ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने लगातार 2 मेडन ओवर भी डाले।
एनसुबुगा ने टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में पूरे 4 ओवर के कोटे में सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में 7 रन दिए थे।
बता दें कि साल 1997 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले एनसुबुगा का यह वर्ल्ड कप है। वह टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं, उन्होंने 43 साल 283 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप डेब्यू किया है।
Fewest runs conceded in full 4 overs (men's T20 WC)
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 6, 2024
4 - FRANK NSUBUGA v PNG, 2024*
7 - Anrich Nortje v SL, 2024
8 - Ajantha Mendis v ZIM, 2012
8 - Mahmudullah v AFG, 2014
8 - Wanindu Hasaranga v UAE, 2022
The 43-year old sets new record on his T20 WC debut!! pic.twitter.com/VaJfBEkRSv