43 साल 283 दिन की उम्र में डेब्यू कर युगांडा के स्पिनर ने गेंदबाजी में रचा इतिहास, तोड़ा एनरिक नॉर्खिया का अनोखा रिकॉर्ड
युगांडा के स्पिन गेंदबाज फ्रैंक एनसुबुगा ने गुरुवार (6 जून) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। वर्ल्ड कप डेब्यू पर 43 साल के एनसुबुगा ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ…
युगांडा के स्पिन गेंदबाज फ्रैंक एनसुबुगा ने गुरुवार (6 जून) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। वर्ल्ड कप डेब्यू पर 43 साल के एनसुबुगा ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने लगातार 2 मेडन ओवर भी डाले।
एनसुबुगा ने टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में पूरे 4 ओवर के कोटे में सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में 7 रन दिए थे।
बता दें कि साल 1997 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले एनसुबुगा का यह वर्ल्ड कप है। वह टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं, उन्होंने 43 साल 283 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप डेब्यू किया है।
Fewest runs conceded in full 4 overs (men's T20 WC)
4 - FRANK NSUBUGA v PNG, 2024*
7 - Anrich Nortje v SL, 2024
8 - Ajantha Mendis v ZIM, 2012
8 - Mahmudullah v AFG, 2014
8 - Wanindu Hasaranga v UAE, 2022
The 43-year old sets new record on his T20 WC debut!! pic.twitter.com/VaJfBEkRSv— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 6, 2024