मार्कस स्टोइनिस औऱ डेविड वॉर्नर के शानदार अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में ओमान को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया है। ओमान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था।
ऑस्ट्रेलिया का शुरूआत खराब औऱ धीमी रही, 50 रन के कुल स्कोर तक ट्रैविस हेड, कप्तान मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवले सस्से में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टोइनिस औऱ वॉर्नर ने पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की।
स्टोइनिस ने 36 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन की पारी खेली। वॉर्नर ने 51 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके औऱ 1 छक्का जड़ा। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए।
ओमान के लिए मेहरान खान ने 2 विकेट औऱ बिलाल खान ने 1 विकेट हासिल किया।