भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बुधवार (5 जून) को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बनाया।
पांड्या ने कोटे के चार ओवर में 27 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके साथ ही वह भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
पांड्या के टी-20 वर्ल्ड कप में 14 पारियों में 16 विकेट हो गए हैं औऱ उन्होंने इस लिस्ट में इरफान पठान और हरभजन सिंह की बराबरी की। इन दोनों दिग्गजों ने भी भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में 16-16 विकेट चटकाए हैं। 32 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन पहले नंबर पर और रविंद्र जडेजा 23 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने 12.2 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।