6,6,6,4,4,4: डेविड मलान ने ठोका तूफानी पचास, 15 गेंदों में बना डाले 62 रन, देखें VIDEO
डेविड मलान की तूफानी पारी के दम पर ट्रेंट रॉकेट्स ने मंगलवार (9 अगस्त) को हेडिंग्ले में खेले गए द हंर्डेड टूर्नामेंट 2022 (पुरुष) के मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को 7 विकेट से हरा दिया। सुपरचार्जर्स के 152 रनों के जवाब में 6 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकट गवांकर ही…
डेविड मलान की तूफानी पारी के दम पर ट्रेंट रॉकेट्स ने मंगलवार (9 अगस्त) को हेडिंग्ले में खेले गए द हंर्डेड टूर्नामेंट 2022 (पुरुष) के मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को 7 विकेट से हरा दिया। सुपरचार्जर्स के 152 रनों के जवाब में 6 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकट गवांकर ही रॉकेट्स ने जीत हासिल कर ली।
ओपनिंग करते हुए मलान ने 49 गेंदों में 11 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन की पारी खेली। उन्होंने 62 रन सिर्फ 15 बाउंड्रीज के दम पर ही बना दिए। उनके अलावा एलेक्स हेल्स ने 27 गेंदों में 43 रन बनाए।
.@dmalan29 magic! His explosive 88* off 49 made the chase a breeze for the Rockets.
Watch all the action from The Hundred LIVE, exclusively on #FanCode