WPL 2023: लैनिंग-शेफाली ने ठोके तूफानी अर्धशतक, DC ने RCB को दिया 224 रनों का लक्ष्य
WPL 2023: वुमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद मैदान पर शेफाली और मेग लैनिंग का तूफान देखने को मिला।
…
WPL 2023: वुमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद मैदान पर शेफाली और मेग लैनिंग का तूफान देखने को मिला।
शेफाली वर्मा ने 45 गेंदों पर 84 और मेग लैनिंग ने 43 गेंदों पर 72 रन ठोके। इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की। इतना ही नहीं मिरजनने कप्प ने 17 गेंदों पर 39 और जेमिमा रोड्रिगेज ने 15 गेंदों पर 22 रन ठोके।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सिर्फ हीथर नाइट ही एक मात्र सफल गेंदबाज़ रही। नाइट ने 3 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट झटके। यहां से अब RCB को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 224 रन बनाने होंगे।