W,W,W,W: दीपक हुड्डा ने न्यूजीलैंड की धरती पर गेंद से रचा इतिहास. तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
दीपक हुड्डा ने रविवार (20 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंड मॉन्गनुई में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में अपनी गेंदबाजी से एक खास रिकॉर्ड बना दिया। हुड्डा ने 2.5 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। हुड्डा ने डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी और टिम…
दीपक हुड्डा ने रविवार (20 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंड मॉन्गनुई में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में अपनी गेंदबाजी से एक खास रिकॉर्ड बना दिया। हुड्डा ने 2.5 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। हुड्डा ने डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी और टिम साउदी को अपना शिकार बनाया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा किया गया ये बेस्ट प्रदर्शन है। हुड्डा ने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए, इसके जवाब में न्यूजीलैंड 18.5 ओवर में 126 रनों पर ऑलआउट हो गई।
For India In T20Is
Best Bowling Fig in NZ
4/10 - Deepak Hooda*
3/12 - Jasprit Bumrah
3/28 - Krunal Pandya #INDvsNZ— CricBeat (@Cric_beat) November 20, 2022