2nd T20I: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा तूफानी शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य
सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने माउंट मॉन्गनुई में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है। सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में 11 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से नाबाद 111 रनों की…
सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने माउंट मॉन्गनुई में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है। सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में 11 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से नाबाद 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक पूरा किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 36 रन के कुल स्कोर पर ऋषभ पंत के रूप में पहला झटका लगा, जिन्होंने 13 गेंद में 6 रन की धीमी पारी खेली। इसके बाद 69 रन पर ईशान किशन भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। किशन ने 31 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अंत तक एक छोर संभाले रखा। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन का विशाल स्कोर बनाया।
न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पारी के आखिरी ओवर में हैट्रिक चटकाई। उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन ने दो और टिम साउदी ने एक विकेट लिया।