भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बुधवार (15 फरवरी) को न्यूलैंड्स में खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। दीप्ति ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट लिए।
इस शानदार के साथ ही दीप्ति टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली पहली (महिला और पुरुष) क्रिकेटर बन गई हैं। दीप्ति 87 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंची है। भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूनम यादव है,जिनके नाम 98 विकेट दर्ज हैं। दीप्ति ने 25 साल की उम्र में यह कारनामा किया है। वह महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में 100 विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनीं हैं।
दीप्ति की शानदार गेंदबाजी के आगे इस मुकाबले में वेस्टइंडीज निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना सकी।
बता दें कि वुमेंस प्रीमयिर लीग 2023 के ऑक्शन में दीप्ति सबसे महंगी बिकेन वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बनीं। उन्हें यूपी वॉरियर्स की टीम ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा है। दीप्ति का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।
Deepti Sharma at the age of 25, becomes the youngest woman to take 100 T20I wickets.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 15, 2023
Previous youngest was Anisa Mohammed at the age of 27.#INDVWI #T20WorldCup