IPL 2021: कोरोना संकट में दिल्ली कैपिटल्स भी मदद के लिए आई आगे, दान किए 1.50 करोड़ रुपये
भारत में बढ़ते कोरोना संकट के बीच अब मदद के लिए आईपीएल टीमें भी आगे आ रही हैं। राजस्थान रॉयल्स के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी बड़ी राशि दान की है। दिल्ली ने एनसीआर के एनजीओ को कोविड रिलीफ कार्यों के लिए 1.5 करोड़ रुपये की मदद की है।
…
भारत में बढ़ते कोरोना संकट के बीच अब मदद के लिए आईपीएल टीमें भी आगे आ रही हैं। राजस्थान रॉयल्स के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी बड़ी राशि दान की है। दिल्ली ने एनसीआर के एनजीओ को कोविड रिलीफ कार्यों के लिए 1.5 करोड़ रुपये की मदद की है।
दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार (29 अप्रैल) को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को ही राजस्थान ने 7.50 करोड़ रुपये की मदद करने की घोषणा की थी। संकट के इस समय में मदद की पहल की शुरूआत केकेआर के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने की थी और इसके बाद ब्रेट ली भी इससे जुड़े। भारत में अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन खरीदने के लिए कमिंस ने 37 लाख और ली ने 41 लाख रुपये की आर्थिक मदद की थी।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने भी ऑक्सीजन खरीदने के लिए 90 हजार रुपये की मदद की।