IPL 2018: ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी से दिल्ली डेयरडेविल्स ने बनाया 196 रन का विशाल स्कोर
2 मई, (CRICKETNMORE)। ऋषभ पंत (69) औऱ कप्तान श्रेयस अय्यर (50) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 17.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए हैं। बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर कम कर दी गई, लेकिन 18वें ओवर में दोबारा…
2 मई, (CRICKETNMORE)। ऋषभ पंत (69) औऱ कप्तान श्रेयस अय्यर (50) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 17.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए हैं। बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर कम कर दी गई, लेकिन 18वें ओवर में दोबारा बारिश ने खलल डाला, जिसके बाद दिल्ली की पारी समाप्त हो गई। बारिश खत्म होने के बाद यह तय किया जाएगा कि राजस्थान को कितने ओवर में कितने रन का टारगेट मिला है। स्कोरकार्ड
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही और पहला झटका पहले ओवर की चौथी गेंद पर कॉलिन मुनरो के रूप में लगा। इसके बाद पृथ्वी शॉन ने अय्यर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े।
दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखिए
पृ्थ्वी ने 25 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। जबकि ऋषभ पंत ने 29 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मददे से 69 रन, वही अय्यर ने 35 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन की तूफानी पारियां खेली।
राजस्थान की टीम के लिए जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा धवल कुलकर्णी, जोफरा आर्चर और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट हासिल किया।