
3 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट की सयंम भरी गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 4 रन से हरा दिया। यह इस सीजन में दिल्ली की तीसरी जीत है। जीत के लिए मिले 152 रन के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। स्कोरकार्ड
टॉस होने के बाद बारिश आ गई थी जिसके कारण मैच डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ। इसी कारण प्रत्येक पारी ओवरों की संख्या 20 से घटा कर 18 कर दी गई।
दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखिए
दिल्ली ने ऋषभ पंत की 29 गेंदों में तूफानी 69 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर (50) के अर्धशतक के दम पर 17.1 ओवरों में छह विकेट खोकर 196 रन बना लिए थे। यहां एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी और मैच रोकना पड़ा और फिर राजस्थान को 12 ओवरों में 151 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला।
दिल्ली के लिए ट्रेंट बोल्ट ने दो और अमित मिश्रा और ग्लैन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।