पहले क्वालीफायर में चेन्नई को मिली हार के बाद धोनी पहुंचे दोस्त युवराज के पास और मिलकर की मस्ती
8 मई। आईपीएल 2019 के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। अब सीएसके को 10 मई को क्वालीफायर 2 में एलीमिनेटर मैच जीतने वाली टीम के साथ मुकाबला करना होगा।
क्वालीफाईयर 1 में सीएसके की टीम के बल्लेबाज फ्लॉप रहे तो…
8 मई। आईपीएल 2019 के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। अब सीएसके को 10 मई को क्वालीफायर 2 में एलीमिनेटर मैच जीतने वाली टीम के साथ मुकाबला करना होगा।
क्वालीफाईयर 1 में सीएसके की टीम के बल्लेबाज फ्लॉप रहे तो साथ ही फील्डिंग भी काफी लचर रही। गौरतलब है कि सीएसके की टीम पहले बल्लेबाजी की और केवल 131 रन ही 20 ओवर में बना पाई तो वहीं गेंदबाज भी कोई असर मुंबई बल्लेबाजों पर नही ंडाल सके और केवल 4 विकेट ही ले पाए जिसके कारण सीएसके को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि मैच हारने के बाद धोनी अपने पुराने मित्र युवराज सिंह के साथ हंसी मजाक करते हुए भी दिखाई दिए।
गौरतलब है कि जब युवी भारतीय टीम में थे तो धोनी को उनका अच्छा मित्र माना जाता था। इस आईपीएल सीजन में युवराज को केवल 4 मैच ही खेलना का अवसर मिल पाया है।