IPL 2024: दिनेश कार्तिक ने 22 गेंदों मे ठोका पचासा, 38 साल में तोड़ा एबी डी विलियर्स का महारिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने गुरुवार (11 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कार्तिक ने 23 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने गुरुवार (11 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कार्तिक ने 23 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए।
38 वर्षीय कार्तिक ने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कार्तिक ने एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने आईपीएल 2020 में मुंबई के खिलाफ 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
कार्तिक जब बल्लेबाजी करने आए तो आरसीबी का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन था। इसके बाद उन्होंने एक छोर संभाले रखा और अपनी तूफानी पारी से आरसीबी के स्कोर को 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
Fastest fifties for RCB against MI in IPL :-
22 balls - Dinesh Karthik today
23 balls - AB de Villiers in 2020#MIvsRCB #IPL2024— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) April 11, 2024