दिनेश कार्तिक ने बनाया IPL का बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा की कर ली बराबरी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रविवार (14 मई) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 60वें मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कार्तिक बिना खाता खोले एडम जाम्पा की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे…
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रविवार (14 मई) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 60वें मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कार्तिक बिना खाता खोले एडम जाम्पा की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
कार्तिक आईपीएल में 16वीं बार 0 के स्कोर पर आउट हुए। इस मामले में उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी की है। रोहित भी आईपीएल में 16 बार 0 बार आउट हुए हैं।
गौरतलब है कि इस सीजन कार्तिक का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। 12 मैच में वह 14 की औस से सिर्फ 140 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 30 रन रहा है।
Rohit Sharma has company!#IPL2023 #RRvRCB #RohitSharma #DineshKarthik pic.twitter.com/tP7bYThfCr
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 14, 2023