DUR vs EAC : सुपरजाएंट्स ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
Durban Super Giants vs Sunrisers Eastern Cape: SA20 लीग के 25वें मुकाबले में डरबन सुपरजाएंट्स के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो सनराइजर्स 8 मुकाबलों में से 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर है। वहीं, डरबन सुपर जायंट्स…
Durban Super Giants vs Sunrisers Eastern Cape: SA20 लीग के 25वें मुकाबले में डरबन सुपरजाएंट्स के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो सनराइजर्स 8 मुकाबलों में से 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर है। वहीं, डरबन सुपर जायंट्स की बात करें तो इस टीम ने अब तक 8 में से सिर्फ 3 मैच ही जीते हैं।
ऐसे में क्विंटन डी कॉक चाहेंगे कि टूर्नामेंट के बिजनेस एंड में वो अपनी टीम को जीत दिला सकें। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप (प्लेइंग इलेवन): एडम रॉसिंगटन (विकेटकीपर), जॉर्डन हरमन, टेम्बा बावुमा, एडेन मार्करम (कप्तान), जेजे स्मट्स, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, सिसंडा मगाला, रूलोफ वैन डेर मर्व, ब्रायडन कारसे, ओटनील बार्टमैन।
डरबन सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर और कप्तान), बेन मैकडरमोट, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, कीमो पॉल, हेनरिक क्लासेन, विआन मुल्डर, ड्वेन प्रिटोरियस, डेविड विली, साइमन हैमर, केशव महाराज, रीस टॉपले।