ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज और तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा को श्रीलंका की वर्ल्ड कप टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को इसकी जानकारी दी। यह दोनों खिलाड़ी शुक्रवार को श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़ जाएंगे। श्रीलंका को शनिवार को नीदरलैंड के खिलाफ लखनऊ में अपना अगला मैच खेलना है।
बता दें कि श्रीलंकाई कप्तान ऑलराउंडर दसुन शनाका चोट के काऱण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह चमिका करुणारत्ने को टीम में शामिल किया गया है। वहीं टीम की कमान कुसल मेंडिस को सौंपी गई है।
तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना भी चोट के काऱण पिछला मैच नहीं खेल पाए थे।
श्रीलंका टीम को अपने पहले तीन मैच में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें नंबर पर हैं। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए श्रीलंका को नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। बता दें कि नीदरलैंड ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका को मात दी थी।
Sri Lanka Cricket wishes to announce that Angelo Mathews and Dushmantha Chameera will join the team in India as traveling reserves.
— Sri Lanka Cricket
The Sri Lanka Cricket Selectors took this decision in order to ensure that the team has ready replacements in place to face contingencies, such as… pic.twitter.com/k6g3hm7vBAAdvertisement