40 वर्षीय कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने CPL 2024 के टूर्नामेंट में अपने करियर का आखिरी मैच खेला। गौरतलब है कि उन्होंने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही ये जानकारी दे दी थी कि बतौर खिलाड़ी CPL 2024 उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा।
यानी वो अब किसी भी फॉर्मेट और किसी भी लीग में बतौर प्लेयर खेलते नज़र नहीं आएंगे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में वेस्टइंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 91 टी20 मैच खेले। इसके अलावा उन्हें टी20 फॉर्मेट का बादशाह माना जाता है क्योंकि इस फॉर्मेट में उन्होंने 582 मैच खेलकर 6970 रन और 631 विकेट भी चटकाए।
आपको बता दें कि ब्रावो ने अपने संन्यास के बाद आईपीएल में केकेआर के मेंटर के तौर पर शामिल होने का फैसला किया है। वो आगामी सीजन में ये भूमिका निभाते नज़र आएंगे।