IND w vs ENG W, T20 WC: रेणुका सिंह ने खोला विकेटों का पंजा, इंग्लैंड ने भारत दिया 152 रनों का लक्ष्य
IND w vs ENG W: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद इंग्लिश टीम ने स्टार बल्लेबाज़ नेट साइवर (50) और एमी जोन्स (40)…
IND w vs ENG W: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद इंग्लिश टीम ने स्टार बल्लेबाज़ नेट साइवर (50) और एमी जोन्स (40) की पारी के दम पर 152रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिये हैं।
भारतीय टीम के लिए स्टार गेंदबाज़ रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट झटके। रेणुका के अलावा शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाया। यहां से अब यह मुकाबला जीतने के लिए भारत को 20 ओवर में 152 रन बनाने होंगे।