IND w vs ENG W: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच सेंट जॉर्ड पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां इंग्लिश टीम ने भारत को 152 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में भारतीय टीम की स्टार गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए एक अनसुलझी पहेली साबित हुई।
रेणुका ठाकुर ने एक के बाद एक इंग्लिश टीम के 5 खिलाड़ियों को आउट किया। रेणुका ने अपने कोटे के 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने सोफिया डंकले, डेनिएल वैट, ऐलिस कैप्सी, एमी जोन्स, और कैथरीन ब्रंट को आउट किया। रेणुका ठाकुर के प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय टीम इंग्लैंड को 151 रनों के स्कोर पर रोक सकी।
A spell to remember by Renuka Singh Thakur vs England:
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 18, 2023
- 4 overs
- 15 runs
- 5 wickets
She took the backbone of England's top order & set the momentum for India. pic.twitter.com/qoftbrAyEU
गौरतलब है कि रेणुका का यह प्रदर्शन किसी भी भारतीय महिला खिलाड़ी द्वारा टी20 वर्ल्ड कप में किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन चुका हैं। रेणुका ने आज अपने करियर का भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्होंने 24 में से 13 गेंदें डॉट डिलीवर की थी।