1st Test Day 1: टीम इंडिया कें गेंदबाजों का कहर, स्टोक्स की पारी के बावजूद इंग्लैंड 246 रनों पर ऑलआउट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 246 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही…
इंग्लैंड क्रिकेट टीम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 246 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही और बेन डकेट ने जैक क्रॉली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। इसके बाद इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो औऱ जो रूट के बीच भी चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन की पारी खेली, वहीं जॉन बेयरस्टो ने 37 रन, बेन डकेट ने 35 रन और जो रूट ने 29 रन बनाए।
England all out for 246 in first test against India.
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 25, 2024
Check #IndvEng Scorecard @ https://t.co/IdQ6wn0lNO pic.twitter.com/cQNLZnIJ08
भारत के लिए रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट और अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।